-
पाता रेलवे स्टेशन की घटना, बड़ा हादसा टला
औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिलान्तर्गत पाता रेलवे स्टेशन पर सोमवार को कानपुर जा रही एक मालगाड़ी तेज आवाज के साथ अचानक दो भागों में बंट गई और बेपटरी होते-होते बची। इसी दौरान मुख्य लाइन से गुजर रही पैंसेजर ट्रेन में सवार यात्रियों ने हादसे को देखकर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी ट्रेन को रोक दिया।
घटनाक्रम के अनुसार कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी सोमवार दोपहर को पाता स्टेशन के पास और तेज आवाज के साथ मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। यह देखकर मेन लाइन से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन के यात्री जोर-जोर से शोर मचाने लगे। मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पल के लिए तो यह लगा कि मालगाड़ी बेपटरी हो सकती है, लेकिन हादसा होते-हाेते बच गया। चालक ने ट्रेन रोककर रेलवे कंट्रोलर को सूचना दी। कंट्रोलर ने डीएफसी लाइन पर मालगाड़ियों का आवागमन रोका। इसके बाद मालगाड़ी का चालक मालगाड़ी को पीछे ले गया और कर्मचारियों के सहयोग से मालगाड़ी की कपलिंग को जोड़ा गया। करीब एक बजे चालक मालगाड़ी को कानपुर की ओर ले गया, जिसके बाद रेलवे ने राहत की सांस ली।
साभार-हिस