नई दिल्ली, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और डॉ. सुभाष सरकार के साथ सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’-2023 की तैयारियों की समीक्षा की।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार, सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा और शिक्षा मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, पत्र सूचना ब्यूरो, एनसीईआरटी, सीबीएसई, एनवीएस, केंद्रीय विद्यालय संगठन और माई गॉव के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
मंत्री ने बैठक के दौरान परीक्षा पे चर्चा-2023 पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ जुड़ाव को और गहरा और विस्तारित करने का आह्वान किया।
प्रधान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा-2023 परीक्षा के मौसम से पहले छात्र समुदाय को ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
