Home / National / भाजपा एमसीडी के सदन में कर रही खूनी खेल : ‘आप’
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भाजपा एमसीडी के सदन में कर रही खूनी खेल : ‘आप’

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और राज्य सभा सदस्य सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान सांसद संजय सिंह ने कहा क एमसीडी में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेडिंग कमेटी के सदस्यों का आज चुनाव है। चुनाव से पहले भाजपा जिसे दिल्ली की जनता ने पूरी तरह पराजित कर दिया। भाजपा के खिलाफ दिल्ली की जनता ने जनादेश दिया और 15 साल के उनके कुशासन को खारिज किया।

वही भाजपा खूनी खेल एमसीडी के सदन में कर रही है। हमारे दो बार के चुने पार्षद हैं। पिछली बार नेता विरोधी दल थे। इनपर सदन के अंदर जानलेवा हमला किया गया। भाजपा के सात सासंद और पार्षदों की मौजूदगी में हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। इनके कपड़े फाड़ दिए गए। इनकी मांग केवल ये थी कि हमेशा से चली आ रही एमसीडी की परंपरा के तहत चुनकर आने वाले पार्षदों की शपथ पहले कराइए। लेकिन चुनाव में हारी हुई भाजपा के मन में काला चोर बसा हुआ है।

नॉमिनेटेड मेंबर्स जिन्हें जनता ने एक वोट भी नहीं दिया, उन्हें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मत देने का अधिकार देना चाहते हैं। इस साजिश के कारण उन्होंने पहले नॉमिनेटेड मेंबर की शपथ पहले करा दी, जोकि एमसीडी के इतिहास में कभी आजतक नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि एमसीडी के नॉमिनेटेड मेंबर को न तो मेयर के चुनाव में मत देने का अधिकार है और न ही डिप्टी मेयर और स्टेडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव में मत देने का अधिकार है। ये पहले अपनी शपथ लेने की मांग कर रहे हैं तो क्या ये इनका गुनाह है? क्या आप इनकी जान ले लेंगे? क्योंकि ये चाहते हैं कि हम दो-दो बार चुनकर आए है। हमारी शपथ करा लो।

इसलिए आप इनकी जान ले लेंगे? इस पूरे गंदे खेल में कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ है। यहां कांग्रेस के जितने भी 9 पार्षद चुकर आए हैं, वो सभी भाजपा की मदद में लग गए हैं। इसका प्रमाण यह है कि इनकी नेता सदन नाजिया को हज कमेटी चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव बीजेपी के कहने पर एलजी ने आज ही पास कर दिया है। एक-एक पार्षद की डील 50-50 लाख रूपये हुई है। ऐसे में कुल साढ़े चार करोड़ रूपये में डील हुई है। इन सारे सवालों का जवाब सामने आकर देना चाहिए।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर देश के गृह मंत्री इस खूनी खेल देख रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था उनके अधीन है। एमसीडी का सदन सुरक्षित नहीं है। यहां पार्षदों पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। आपको सामने आना आना चाहिए। साथ ही स्पष्ट करना चाहिए कि अगर जनता ने आपको हरा दिया तो क्या गुंडागर्दी और तानाशाही के दम पर लोकतंत्र का गला दबाकर आप मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेडिंग कमेटी के मेंबर्स बनाना चाहते हो।
आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा कि आज हम सभी आम आदमी के पार्षद शपथ लेने के लिए सदन के अंदर पहुंचे। उससे पहले ही भाजपा की गुंडागर्दी और उनकी प्लानिंग थी कि जबरदस्ती, गैरकानूनी तरीके से जो गुंडे एल्डरमेन बनाकर भेजे हैं उन्हें शपथ दिलाने का काम कर रहे थे। इसपर हम लोगों ने आपत्ति जताई कि हम चुने हुए पार्षद है।
आजतक कभी भी एमसीडी के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ कि चुने हुए पार्षदों को बाद में शपथ दिलाई जाती है। मैं दूसरी बार सदन के अंदर चुनकर आया हूं और हमेशा एल्डरमेन को बाद में शपथ दिलाई जाती है। मैंने जब इस बात का विरोध किया तो वहां मौजूद सभी एल्डरमेन, इलेक्टेड पार्षद व भाजपा की सांसदों ने मिलकर मुझपर हमला किया।

शपथ लेने वाले मोमेंटो से उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की। उसके बाद उन्होंने मेरा गला दबाया और सारे कपड़े फाड़ दिए। करीब 25-30 पार्षदों और सांसदों ने मिलकर मुझपर हाथापाई की। सदन के अंदर इस तरीके से नहीं होना चाहिए। वहां मौजूद सभी सांसदों की जिम्मेदारी थी कि उन्हें मना करना चाहिए था। लेकिन उनके साथ मिलकर सभी लोग मेरे साथ वहां पर हाथापाई कर रहे थे। इस दौरान मुझे बहुत चोट लगी है। बहुत ज्यादा खून निकल रहा है और मेरे सारे कपड़े फाड़ दिये। ये बीजेपी की गुंडागर्दी है।

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नॉमिनेटेड काउंसलर्स कभी भी सदन के अंदर वोट नहीं डालते हैं। मेयर के चुनाव से लेकर डिप्टी मेयर के चुनाव हों या हाउस से जाने वाले स्टेंडिंग कमेटी के मेंबर्स हों, इसके अंदर नॉमिनेटेड काउंसलर्स के वोट प्रतिबंधित है। अब बेईमानी करके भारतीय जनता पार्टी एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है। हम ये बेईमानी नहीं होने देंगे। एक महोदय मुझसे कह रहे थे कि अगर वो गुंडागर्दी कर भी रहे हैं तो क्या आप डर गए? मैंने कहा कि ये क्या बात हुई? जो नियम होगा उसी नियम से ही तो चलेंगे। बेइमान और बेइमानी से तो हर आदमी डरता है। ये बात डरने की नहीं है बल्कि ये बात उसूलों की है।

राज्य सभा के सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि इस देश के अंदर लोकतंत्र की रक्षा के लिए कानून बनाए गए हैं। ये देश संविधान के हिसाब से चलता है। एमसीडी का कानून है सेक्शन-3 ए (1) के तहत नॉमिनेटेड पार्षद वोट नहीं डाल सकते है। इस सदन की परंपरा रही है कि हमेशा जनता द्वारा चुने हुए लोगों को पहले शपथ दिलाई जाती है। उसके बाद चुनी हुई सरकार की सलाह से पार्षद नॉमिनेट होते है और वो नॉमिनेटेड पार्षद सदन की कार्रवाई में हिस्सा ले सकते हैं और वोट नहीं कर सकते। लेकिन आज इन सारी परंपराओं को तोड़कर, सारे कानूनों को दरकिनार रखकर, भाजपा बेइमानी से इस मेयर व डिप्टी मेंयर के चुनाव में धांधली करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता द्वारा चुने हुए पार्षदों की अहमियत को कम करके ये पहले नॉमिनेटेड लोगों को शपथ दिलाना चाहते हैं, फिर उनसे वोट कराना चाहते है जिसका विरोध जब सदन के अंदर किया गया तो जानलेवा हमला किया गया। जिस तरह का गुंडागर्दी का माहौल सदन में हुआ है, इसकी हम कड़ी निंदा करते है। दिल्ली की जनता सब चीजें देख रही है कि किस तरीके से भारतीय जनता पार्टी गुंडा गर्दी पर उतर आई है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

मनमोहन सिंह Vs नरेन्द्र मोदी: देश के दो प्रधानमंत्रियों के निर्णय और नेतृत्व की तुलना

नई दिल्ली ,वर्ष 2025 दस्तक देने वाला है और हर बार की तरह आने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *