नई दिल्ली, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट की सुन्नी बांध जलविद्युत परियोजना के लिए 2614.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के निवेश को मंजूरी दी है। यह लगभग 4000 व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगा।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने निवेश को मंजूरी दी है। सरकार के अनुसार आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्यों और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान प्रस्ताव स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं/स्थानीय उद्यमों/एमएसएमई को विभिन्न लाभ प्रदान करेगा। क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ यह रोजगार को बढ़ावा देने तथा देश के भीतर उद्यमशीलता के अवसरों को प्रोत्साहित करेगा।
साभार-हिस