नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र सरकार चाहे तो पेट्रोल के दाम 14 रुपये प्रति लीटर तक कम कर सकती है। लेकिन मोदी सरकार को आम लोगों के हितों की चिंता नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मई 2022 से अब तक कच्चे तेल की कीमतें 32 डॉलर प्रति बैरल तक कम हो चुकी हैं, लेकिन मोदी सरकार ने पेट्रोल के दाम कम नहीं किए हैं। गौरव ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। अर्थव्यस्था पस्त होती जा रही है लेकिन केन्द्र सरकार को कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वर्ष 2022 में देश की अर्थव्यवस्था ने नया इतिहास रचा है। जबकि आम जनता के हाथ में सिर्फ निराशा आई है। ऐसे में मोदी सरकार को राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर झूठ फैलाने और आधारहीन बातें करने के बजाय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए।
साभार-हिस
Check Also
एनसीसी कैडेट विकसित भारत के सपने को साकार करेंः रक्षा मंत्री
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी कैडेटों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 …