जम्मू, उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने करीब 15 किलो की एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद करके एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईईडी के साथ एक कोडेड शीट, 300-400 ग्राम आरडीएक्स वाले पांच डेटोनेटर और 7.62 एमएम के सात कारतूस भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आईईडी को बाद में एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल के पास आतंकी संगठन लश्कर के लेटर पैड का एक पेज भी बरामद किया गया है। अधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में बसंतगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
