गया, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा गुरुवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया पहुंचे। यहां जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, सचिव बीटीएमसी, तिब्बत मॉनेस्ट्री के सचिव और पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से वह सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री के लिए रवाना हो गये। बोधगया दोमुहान से तिब्बत मॉनेस्ट्री तक बौद्ध श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या कतारबद्ध होकर उनके स्वागत में खड़ी रही। तिब्बत मॉनेस्ट्री में उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया। दलाई लामा के बोधगया आने पर बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं में खुशी व्याप्त है।
साभार-हिस