Home / National / गुरुवार को हरियाणा में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
rahul gandhi

गुरुवार को हरियाणा में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

  • सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में यात्रा की तैयारियां पूरी

  • गुरुग्राम में एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से किया जा रहा प्रचार

गुरुग्राम, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करेगी। यात्रा मेवात के फिरोजपुर झिरका विधानसभा में मुंडका बॉर्डर से आएगी। हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने के बाद करीब एक किलोमीटर की दूरी पर दोहा गांव में राहुल गांधी की विशाल जनसभा होगी। बॉर्डर क्षेत्र को फ्लैक्स, झंडों से पाट दिया गया है। हरियाणा कांग्रेस की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य सीन में हैं। शुरू से ही वे अन्य नेताओं के साथ यात्रा को लेकर तमाम बिंदुओं पर काम कर रहे हैं। बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान-हरियाणा सीमा पर नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका में प्रवेश करेगी। यात्रा के रूट को लेकर कई दिनों से ग्राउंड पर काम कर रहे अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा, यात्रा के प्रभारी राव दान सिंह समेत तमाम नेताओं ने हरियाणा में राहुल गांधी का भव्य स्वागत करने की तैयारियां की हैं। यात्रा के प्रचार के लिए एलईडी प्रचार वाहन भी लगाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग राहुल गांधी के विचार सुनने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर पूरे हरियाणा में खास तौर से युवा वर्ग में उत्साह और जोश का माहौल है। हर वर्ग पूरे जोश के साथ इस यात्रा से जुड़ रहा है। उन्होंने दावा किया की हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक होगी और पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगी। यात्रा के लिए आधुनिक प्रचार माध्यमों को मैदान में उतारा गया है। ये सभी प्रचार वाहन ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे हरियाणा में प्रवेश करेगी। इसलिये प्रदेश के दूसरे हिस्सों से बड़ी संख्या में आ रहे कार्यकर्ता 20 दिसंबर की शाम को ही मुंडाका बार्डर पर पहुंच जायेंगे। कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। यात्रा के स्वागत और हरियाणा में यात्रा के दौरान की तैयारियों के लिये प्रचार माध्यम प्रबंधन, चिकित्सा, टेंट प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट, सांस्कृतिक, बिजली-पानी और साफ-सफाई, आवास, खान-पान, प्रशासन, महिला यात्री प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन, कंट्रोल रूम और समन्वय समिति, आमंत्रण समिति, सुरक्षा, सोशल मीडिया समिति गठित की गई हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

गुजरात

मुफ्त योजनाएं और देश के राजस्व पर उनका बोझ: एक खुलकर चर्चा करने का समय

नीलेश शुक्ला नई दिल्ली।राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त योजनाओं की पेशकश भारत में बहस का एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *