नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र को बाधित करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीमा पर हुई झड़प जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा की मांग गलत है।
उल्लेखनीय है कि सीमा पर चीनी घुसपैठ को लेकर चर्चा की विपक्ष की मांग को खारिज किए जाने के बाद आज राज्यसभा में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्षी दल हताशा से जूझ रहे हैं और अमर्यादित आचरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री पहले ही राज्यसभा में एक विस्तृत बयान दे चुके हैं, जिसके बाद सरकार उम्मीद करती है कि विपक्ष विशेष रूप से कांग्रेस सेना, सीमा पर जवानों और राष्ट्र के प्रति सम्मान की प्रतिबद्धता बनाए रखेगा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया सेना का मनोबल गिराने वाला है। देश के हित में है कि सुरक्षा के संवेदनशील मामले और लोकतांत्रिक मूल्यों और संसद के कामकाज को बनाए रखने के लिए विपक्ष संसद को सुचारू काम करने दे।
साभार-हिस