कोलकाता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राज्य सचिवालय नवान्न में पूर्वी क्षेत्रीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अलग से मुलाकात की है। राज्य सचिवालय की 14 मंजिल स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शाह के साथ ममता की बैठक हुई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भले ही सचिवालय में हुई यह बैठक प्रशासनिक है, लेकिन इसका राजनीतिक महत्व भी कम नहीं है। पंचायत चुनाव को केंद्र पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच प्रतिद्वंदिता चरम पर है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ जांच कर रही है। ऐसे में ममता और अमित शाह की बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
हालांकि, दोनों नेताओं की बैठक में क्या चर्चा हुई है, इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों ने बताया है कि काफी सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों नेताओं की बातचीत हुई है। सूत्रों ने बताया है कि बैठक में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का वित्तीय आवंटन जल्द से जल्द रिलीज किए जाने की मांग केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष रखी है।
दरअसल, पूर्व क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के लिए अमित शाह बंगाल आए हैं। वह इस परिषद के अध्यक्ष हैं जबकि ममता बनर्जी इसकी उपाध्यक्ष हैं।
साभार-हिस