Home / National / पहली जनवरी से पुरी के श्रीमंदिर में नहीं ले जाया सकेगा मोबाइल फोन

पहली जनवरी से पुरी के श्रीमंदिर में नहीं ले जाया सकेगा मोबाइल फोन

  •  श्रीमंदिर प्रबंधन बैठक में लिया गया निर्णय, नियम की अवहेलना करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

भुवनेश्वर, पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में पहली जनवरी से कोई मोबाइल फोन लेकर जा नहीं सकता। आम श्रद्धालुओं के लिए पहले से ही मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी है। अब मंदिर के सेवायत व पुलिस व अन्य कर्मचारियों पर भी पाबंदी लगाई गई है।

गजपति महाराज दिव्य सिंह देव की अध्यक्षता में पुरी के श्रीमंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक वीर विक्रम यादव ने बताया कि पहली जनवरी से श्रद्धालुओं के साथ-साथ मंदिर के सेवायत, पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारियों को भी मोबाइल बाहर रखना होगा। मोबाइल रखने के लिए सिंहद्वार व दक्षिण द्वारा में विशेष व्यवस्था की जाएगी, जो लोग इस नियम का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा, आरक्षी अधीक्षक के विशाल सिंह व प्रबंध समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …