गंगारामपुर, पश्चिम बंगाल- दक्षिण दिनाजपुर जिला के गंगारामपुर थाना के तहत हमजापुर इलाके के चायनाबाज ग्राम में आज शाम एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से पूरा जिला सहम उठा है। हत्यारा और कोई नहीं खुदका भाई है, जिसने सगी बहनों के साथ-साथ सगी भांजी को धारदार कुदाल से मार डाला है। बताया जाता है कि चायनाबाज ग्राम में आज शाम पैत्रिक सम्पति को लेकर चल रहे विवाद में ही ये हत्याएं हुईं हैं। ऐसा कहना है गाव के स्थानीय लोगों का| गाववालों से पता चला कि आरोपी आबू ताहेर मियां लम्बे समय से पिता की जमीन अपने नाम लिखवाने के लिए बहनों पर दबाव बना रहा था। इसीलिए आज सुबह बहनों व दामाद के साथ उसकी लड़ाई भी हुई और अपने दामाद इदरिस अली का उसने सिर फोड़ दिया। वह अभी गंगारामपुर अस्पताल में भर्ती है। आज सुबह से घर का परिवेश आज सुबह से ही गमगीन व उदास था। उस घटना के बाद आज शाम आबू तहर की बहनें रोजीना बीवी, मेनका बीवी व टाका खातून घर के बरामदे में बैठकर आपस में बातचीत कर रही थीं कि इदरिस अली को देखने अस्पताल जाना है। इसके लिए वाहन टोटो बुलाना होगा। रेजिना बीवी टोटो वाले को बुलाने के लिए मुख्य सड़क पर जाती है। ठीक उसी समुय आबु ताहेर घर में आता है और धारदार कुदाल से अपनी बहन मेनका खातून, टाका खातून व भांजी प्रियंका पर धारदार कुदाल से हमला किया, जिससे तीनों की मौत मौके पर हो गई। इन तीनों को दफन करने से पहले रेजिना बीवी टोटो वाले को ले आ जाती है और तीनों की हालत देखकर जोरजोर से रोने-चिल्लाने लगी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये और आबु ताहेर को पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से इलाके में शोक और सनसनी फैल गई है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
 
						
					