Home / National / लोक सभा अध्यक्ष ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

लोक सभा अध्यक्ष ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को संसद भवन परिसर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एएलआईएमसीओ) उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कृत्रिम यंत्रों व उपकरणों की खरीद व फिटिंग के लिए दिव्यांगजनों को सहायता (एडीआईपी) योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडीआईपी योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के शारीरिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ, परिष्कृत और वैज्ञानिक रूप से निर्मित, आधुनिक, उपकरणों की खरीद में जरूरतमंद दिव्यांगजनों की सहायता करना साथ ही उनकी आर्थिक क्षमता बढ़ाना है। यह योजना, 1981 से चल रही है तथा पीडब्ल्यूडी को कृत्रिम उपकरण प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य उनकी स्वतंत्रता में सुधार करना और विकलांगता की सीमा और द्वितीयक विकलांगता की घटना को रोकना है।

कृत्रिम अंग निर्माण निगम, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम एडीआईपी योजना की प्रमुख कार्यान्वयन एजेंसी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मनरेगा की उपेक्षा का आरोप लगाया

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *