Home / National / बेहिसाबी संपत्ति मामले में शिवसेना (उबाठा) के विधायक राजन सालवी को एसीबी का नोटिस
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

बेहिसाबी संपत्ति मामले में शिवसेना (उबाठा) के विधायक राजन सालवी को एसीबी का नोटिस

मुंबई, शिवसेना (उबाठा) के विधायक राजन सालवी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने नोटिस जारी कर 5 दिसंबर को पूछताछ के बुलाया है। एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में राजन सालवी को नोटिस जारी किया है।

राजन सालवी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि उन्हें एसीबी ने नोटिस जारी कर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नोटिस उनपर दबाव डालने की कार्रवाई है। सोमवार को एसीबी उन्हें छानबीन के नाम पर गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। अगर वह जेल भी जाते हैं तो हमेशा उद्धव ठाकरे के साथ रहेंगे। इससे पहले शिवसेना (उबाठा) के विधायक वैभव नाइक को भी एसीबी ने नोटिस भेजा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस नोटिस के पीछे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हाथ है।

राजन सालवी ने कहा कि सूबे में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद भी मैं वफादार रहा। मैंने उद्धव का समर्थन नहीं छोड़ा है। इसलिए एसीबी की ओर से मुझे नोटिस मिला है। सालवी ने आरोप लगाया कि सिस्टम का इस्तेमाल कर नोटिस दिए जा रहे हैं और उद्धव का साथ छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। उनकी बात न मानने पर जेल में डालने की धमकी दी जा रही है। सालवी ने कहा कि नोटिस से डरने वाले नहीं हैं और पूछताछ का सामना करेंगे। दरअसल पिछले कुछ दिनों से राजन सालवी के मुख्यमंत्री शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा चल रही थी। यहां तक कि उनकी पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। अब अचानक सालवी को मिली नोटिस की जोरदार चर्चा होने लगी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …