जगदलपुर/रायपुर, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से 10 किमी दूर ग्राम मालगांव में शुक्रवार को छुई खदान धंसने से 07 मजदूरों की मौत हो गई। खदान में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
पुलिस के अनुसार मालगांव के छुई खदान में रोज की तरह शुक्रवार को भी मजदूर यहां काम करने गए हुए थे। इसी दौरान खदान अचानक धंस गई। मरने वालों में छह पुरुष और एक महिला शामिल हैं। कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस घटना की जानकारी जैसे ही जगदलपुर पुलिस को मिली, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। कई घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
इस घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
