चंडीगढ़, पंजाब पुलिस तथा बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र से एक ड्रोन बरामद किया है। यह ड्रोन तरनतारन के सरहदी गांव वान में किसान को खेतों में गिरा मिला है। किसान ने इसकी सूचना खालड़ा पुलिस को दी और पुलिस ने टूटे हुए ड्रोन के हिस्सों को रिकवर करके जांच शुरू कर दी है।
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से पांच किलोमीटर अंदर तरनतारन के गांव वान में किसान सुबह खेतों में चक्कर लगाने गया था। तभी उसने खेतों में गिरे ड्रोन को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बीएसएफ को इसकी सूचना दी। बीएसएफ ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ड्रोन कब क्रैश हुआ है। इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बीएसएफ का दावा है कि दो दिन पहले सीमावर्ती क्षेत्र में हलचल देखकर फायरिंग की गई थी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
