जयपुर,राजस्थान के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भी अपने साथ लिया गया है।
एनआईए की विभिन्न टीमें दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग जगह बदमाशों के ठिकानों पर रेड कर रही हैं। करीब एक महीने पहले भी 28 अक्टूबर को एनआईए ने इसी तरह से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के विभिन्न बदमाशों के ठिकानों पर रेड की थी।
हाल ही में पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी हत्याकांड के बाद एक बार फिर से लॉरेंस गैंग के गुर्गे एनआईए के निशाने पर हैं। हाल ही में पंजाब पुलिस ने राजधानी जयपुर में एनकाउंटर कर हरियाणा के शातिर शूटर राज हुड्डा उर्फ रमजान खान को दबोचा है। साथ ही दो दिन पहले राजधानी के एक व्यापारी को कनाडा के इंटरनेशनल नंबर से इंटरनेट कॉल कर विश्नोई गैंग के नाम से दो करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई है। इन तमाम चीजों के मद्देनजर राजस्थान के विभिन्न जिलों में एनआईए की रेड चल रही है।
जानकार सूत्रों के अनुसार राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गिरोह के गुर्गे ज्यादातर जोधपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, जयपुर और हरियाणा से लगते हुए जिलों में सक्रिय हैं। ऐसे में इन शहरों में एनआईए की रेड होने के बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि अलसुबह ही दिल्ली से आई एनआईए की अलग-अलग टीमों ने बदमाशों के ठिकानों पर रेड करना शुरू किया है। हालांकि अब तक कितने बदमाशों को दबोचा गया है और उनसे क्या-क्या चीजें बरामद की गई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा है और उस पूरे नेटवर्क को तोड़ने में एनआईए जुटी हुई हैं।
साभार-हिस