Home / National / मनोहर लाल ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन, राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन में हुए शामिल

मनोहर लाल ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन, राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन में हुए शामिल

  • आइटी क्षेत्र में सहयोग के लिए जम्मू कश्मीर व हरियाणा के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर

कटरा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार सुबह विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए कटरा पहुंचे। वे राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन में भी शामिल हुए। इस सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर सूचना तकनीक विभाग और हरियाणा के सूचना तकनीक विभाग के बीच आइटी क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता पर हस्ताक्षर भी हुए।
रविवार को माता वैष्णो देवी दर्शन पूजन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्रीमाता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन में शामिल हुए। यहां जम्मू-कश्मीर सूचना तकनीक विभाग और हरियाणा का सूचना तकनीक विभाग आइटी क्षेत्र में क्षमता निर्माण, ज्ञान और विचारों के आदान-प्रदान पर समझौते हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में हस्ताक्षर हुए। सम्मेलन के दूसरे दिन गोल्ड अवार्ड विजेता डिजिटल में ई-गवर्नेंस की भूमिका, सिल्वर अवार्ड विजेता बिजनेस की प्रक्रिया को सरल बनाने में डिजिटल सुशासन पर चर्चा हुई। जम्मू कश्मीर में डिजिटल बदलाव, ई-सुशासन पर सरकार के प्रयासों पर विचार-विमर्श हुआ।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कटड़ा स्थित श्रीमाता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में ई-सुशासन पर दो दिवसीय 25वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ था। इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डाॅ जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों, राज्यों जिला स्तर पर 9 स्वर्ण और 9 रजत पदक सहित कुल 18 ई-सुशासन पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वर्ण पदक पाने वालों को प्रशस्ति पत्र व पांच लाख रुपये और रजत पदक पाने वालों को तीन लाख रुपये दिए गए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *