मुंबई, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने गुजरात में चुनाव पर महाराष्ट्र के चार जिलों में सार्वजनिक छुट्टी घोषित किये जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस छुट्टी के पीछे की मंशा सार्वजनिक करनी चाहिए।
अजीत पवार ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि हम भी 15 साल सत्ता में रहे थे। उस समय मध्य प्रदेश और गोवा में चुनाव हुए थे। हमने उस समय ऐसा सवैतनिक अवकाश कभी नहीं दिया। सीएम शिंदे का इस तरह से नया कदम उठाना गलत है। अजीत पवार ने कहा कि यदि कोई अधिकारी छह महीने की सवैतनिक छुट्टी लेता है और शेष छह महीने काम करता है, तो यह पैसे का दुरुपयोग है। अजीत पवार ने कहा कि इस तरह के कई अधिकारियों की शिकायतें उन तक आई हैं, जो छह माह काम कर रहे हैं और छह महीने सवैतनिक अवकाश ले रहे हैं। अजित पवार ने कहा कि किसानों को अब तक नुकसान भरपाई की रकम नहीं दी जा सकी है और जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है।
अजीत पवार ने कहा कि गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण में एक दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य सरकार ने चार जिलों पालघर, नासिक, धुले और नंदुरबार के कर्मचारियों के लिए 1 और 5 दिसंबर को सवैतनिक अवकाश की घोषणा की है। राज्य सरकार के इस निर्णय पर अजीत पवार ने नाराजगी व्यक्त की है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
