Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जम्मू, जम्मू-ऊधमपुर रेल मार्ग पर बुधवार को बजालता में रेलवे पुल से गिरकर एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है जबकि उसके भाई-बहन घायल हो गए है। बजालता निवासी राशिद का 12 वर्षीय बेटा मोहियूद्दीन, 11 वर्षीय बेटी हादिया फातिमा और छह वर्षीय बेटी आलिया फातिमा एक साथ स्कूल जा रहे थे। बजालता में रेलवे पुल से गुजरने के दौरान जम्मू से ऊधमपुर की ओर जाने वाली डीएमयू ट्रेन को आता देख तीनों बच्चे घबराकर पुल से नीचे कूद गए। गहरी खाई होने के कारण तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बजालत पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को जीएमसी जम्मू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हादिया फातिमा को मृत लाया घोषित कर दिया। अन्य दो घायल बच्चों का उपचार अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू दी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
साभार-हिस

Share this news