Home / National / असम-मेघालय सीमा पर फायरिंग, तनाव के बीच 7 जिलों में इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

असम-मेघालय सीमा पर फायरिंग, तनाव के बीच 7 जिलों में इंटरनेट सेवा 48 घंटे के लिए बंद

शिलांग (मेघालय), असम-मेघालय सीमा तनाव के चलते राज्य के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, राजधानी शिलांग में आयोजित होने वाले चेरी ब्लॉसम महोत्सव का साहित्यिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने ग्राम प्रधानों व धार्मिक नेताओं के साथ एक आपात बैठक का आह्वान किया और शिलांग साहित्य महोत्सव के दूसरे संस्करण को बंद करने का निर्णय लिया गया है। वार्ड लेक शिलांग में शिलांग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2022 के हिस्से के रूप में शिलांग लिटरेरी फेस्टिवल के दूसरे संस्करण को मुइक्रांग गांव में असम-मेघालय सीमा पर हुई घटना के कारण रद्द कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय, मेघालय, शिलांग से प्राप्त सूचना के अनुसार मुइक्रांग, पश्चिम जयंतिया हिल्स, जोवई में एक अप्रिय घटना हुई है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका है। ऐसी स्थिति से जनता के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, रि-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। बदले हालात को देखते हुए व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग सिस्टम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि का उपयोग चित्रो, वीडियो और पठनीय सामग्री के माध्यम से सूचनाओं के प्रसारण से हालात खराब हो सकते हैं। जिससे कानून-व्यवस्था गंभीर रूप धारण कर सकता है। मेघालय की शांति व्यवस्था को बहाल रखने और मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए, मेघालय सरकार, गृह (पुलिस) विभाग के सचिव, सीवीडी डेंगदोह द्वारा भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 (ii) के प्रावधान के तहत, दूरसंचार सेवाओं को अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकालीन या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के तहत अगले 48 के लिए रद्द कर दिया गया है। यह आदेश आज सुबह 10.30 बजे से मेघालय के 7 (सात) जिलों में, यानी पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, रि-भोई, पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स जिला बहाल किया गया है। इस घोषणा का उल्लंघन आईपीसी की धारा 188 के तहत और 1885 के भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत भी दंडनीय होगा। गौरतलब है कि असम-मेघालय सीमा से सटे असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला के मोइक्रांग में आज सुबह फायरिंग की घटना में एक वन रक्षक सहित कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वन विभाग की टीम ने आज सुबह तस्करी के लकड़ी से लदे ट्रक को रोकने की कोशिश की। ट्रक नहीं रुका तो असम के वन विभाग की टीम तेजी से पीछा करते हुए भाग रहे ट्रक के टायर को पंक्चर कर तीन तस्करों को पकड़ लिया। बाद में ट्रक और तस्करों को जिरिकिंग ले आए। बरामदगी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तस्करी के वाहन को थाने ले आई। साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *