भुवनेश्वर।एम्स भुवनेश्वर के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ देवाशीष मिश्र अपने नेक भाव के लिए चर्चा में रहे हैं। डॉ मिश्र ने एम्स भुवनेश्वर के ट्रांसफ्यूजन विभाग में फटी अस्थानिक गर्भावस्था वाली एक महिला को बी-वी रक्त की एक यूनिट तत्काल दान की। डॉ मिश्र को अपने विभाग में ड्यूटी के दौरान एक गर्भवती महिला की गंभीर स्थिति में रक्त की तत्काल आवश्यकता का पता चला। ऐसा कोई रिश्तेदार नहीं था जो फटी हुई अस्थानिक गर्भावस्था और रक्तस्राव की स्थिति में तीव्र दर्द से जूझ रही महिला के लिए आवश्यक बी-वी रक्त दान कर सके। साथ ही उस समय ब्लड बैंक में बी-वी ब्लड उपलब्ध नहीं था। इसलिए डॉ मिश्र ने पूरे दिल से आगे आकर मरीज को एक यूनिट बी-वी ब्लड डोनेट किया। एम्स भुवनेश्वर के स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि अगर उस समय मरीज को आवश्यक रक्त नहीं मिला होता तो उसकी मौत हो सकती थी। स्त्री रोग विभाग में कुछ दिनों के इलाज के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई है और अब वह ठीक है।
एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ) आशुतोष बिस्वास ने डॉ मिश्र के नेक काम की सराहना की है। डॉक्टर न केवल मरीजों का इलाज करते हैं बल्कि जरूरतमंदों की किसी भी तरह की मदद करने के लिए उनके पास सुनहरा दिल भी होता है। डॉ. विश्वास ने कहा कि डॉ मिश्र ने दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की है। एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टर के इस नेक काम की सभी ने सराहना की है।
Check Also
अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …