जम्मू, जम्मू हवाईअड्डे के पास रविवार को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) के रडारों ने एक संदिग्ध ड्रोन का पता लगाया, जिसके बाद शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। संदिग्ध ड्रोन का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ड्रोन की गतिविधि उस क्षेत्र में 2 किलोमीटर की हवाई दूरी पर थी, जहां एटीसी के रडार ने इसका पता लगाया है। ड्रोन का पता चलने के बाद अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू एयरपोर्ट और एयरपोर्ट के पास स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछली साल 26 जून को जम्मू में आईएएफ बेस पर एक ड्रोन से दो कम तीव्रता वाले आइईडी गिराए गए थे, जिसमें दो आईएएफ कर्मियों को मामूली चोटें आईं थीं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
