Home / National / सिलीगुड़ी: 13 किमी फोर-लेन एलिवेटेड सड़क का गुरुवार को नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी
देश में जल्द ही इथेनॉल पम्प की होगी शुरुआत : गडकरी

सिलीगुड़ी: 13 किमी फोर-लेन एलिवेटेड सड़क का गुरुवार को नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

सिलीगुड़ी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल, गुरुवार को सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। नितिन गडकरी सिलीगुड़ी में बालासन से सेवक तक एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इधर, केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी के आगमन से पहले दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने दागापुर मैदान का मुआयना किया।

इस दौरान सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि सिलीगुड़ी सपनों का शहर बनने को तैयार है। पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वारा अब जाम से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि कल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सिलीगुड़ी दागापुर मैदान से 13 किमी फोर-लेन एलिवेटेड रोड का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़क परियोजना के लिए लगभग एक हजार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि कल पहाड़ के साथ-साथ सिलीगुड़ी के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …