जम्मू, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि पहाड़ी समुदाय को आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन जम्मू-कश्मीर में गुर्जर और बकरवाल समुदाय को पहले से ही दिए जा रहे आरक्षण की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
एक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग पहाड़ी समुदाय को दिए जा रहे आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं गुर्जरों और बकरवालों को आश्वस्त करता हूं कि वे जिस स्थिति का आनंद ले रहे हैं, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।’’ उपराज्यपाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हालिया जम्मू दौरे के दौरान पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पहाड़ी लोगों को आरक्षण मिलेगा लेकिन गुर्जर और बकरवाल समुदाय पहले से मिले आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी बैठक के संबंध में उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर पैनल द्वारा कृषि और इसके संबद्ध क्षेत्रों पर तैयार की गई रिपोर्ट को लागू किया जाएगा और वह केन्द्र शासित कश्मीर का दौरा भी करेंगे।
साभार-हिस