नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी रचना को संरक्षित रखने से जुड़ा आदेश आगे बढ़ाने की मांग पर कल यानी 11 नवंबर को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह बात तब कही जब हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि जगह को संरक्षित रखने के आदेश की मियाद 12 नवंबर तक ही है।
हिन्दू पक्ष की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने 31 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी के सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग को संरक्षित करने का आदेश जारी किया था। तब जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गई।
विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर तक लागू रहेगा, इसलिए उससे पहले मामले की सुनवाई की जाए। कोर्ट ने कहा था कि 12 नवंबर से पहले मामले की सुनवाई होगी। दरअसल ज्ञानवापी परिसर में कथित शिविलिंग क्षेत्र को संरक्षित रखने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। इसको देखते हुए हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में राहत की मांग करते हुए सुनवाई की मांग की है।
साभार-हिस