कुपवाड़ा, कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक पाकिस्तानी आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर (जुमागुंड क्षेत्र) में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को सीमा पार करते ही मार गिराया है। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बीच कुछ अन्य आतंकी पाकिस्तान सीमा में वापस भाग गए हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
साभार-हिस
