-
वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली में छोड़ा
मुंबई, मुंबई के गोरेगांव में स्थित आरे कॉलोनी में 16 महीने के बच्चे पर हमला करने वाले आदमखोर तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने बुधवार को पकड़ लिया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान बोरीवली में छोड़ दिया। वन विभाग की इस कार्रवाई से आरे कालोनी में रहने वाले नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
गोरेगांव स्थित आरे कालोनी के यूनिट नंबर 15 में रहने वाले अखिलेश लोट की पत्नी सोमवार को सुबह पूजा करने मंदिर में जा रही थी। उनके साथ 16 महीने की बच्ची इतिका भी थी। उसी समय आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया और बच्ची को अपने जबड़े में लेकर जंगल की ओर चला गया। घायल अवस्था में मिलने के बाद बच्ची को मरोल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी।
इसके बाद वन विभाग ने मंगलवार को यूनिट नंबर 15 से आदर्श नगर क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे और दो पिंजड़े भी लगाए। तेंदुआ आज सुबह करीब साढ़े छह बजे पिंजरे में फंस गया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उसे बोरीवली स्थित जंगल में छोड़ दिया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
