Home / National / विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं सांसद अपराजिता

विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं सांसद अपराजिता

 

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने मंगलवार को विदेश मंत्री डा एस जयशंकर से मिलीं। सांसद षाड़ंगी ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने विदेश मंत्री डा जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात की। इस  दौरान उन्होंने रवांडा में आय़ोजित हुए इंटर पार्लियमेंटरी युनियन के चुनाव के संबध में डा जयशंकर को अवगत कराया। इस मामले में उनके समर्थन व परामर्श को लेकर श्रीमती षाड़ंगी ने डा जयशंकर के प्रति कृतज्ञता अर्पित की।

Share this news

About admin

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …