नई दिल्ली, तेलंगाना राष्ट्र समिति के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ और अन्य नेता बुधवार को केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी नेता भूपेन्द्र यादव ने राज्य की के चन्द्रशेखर राव की सरकार पर केवल अल्पसंख्यकों के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि आगामी मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव में जनता भाजपा उम्मीदवार को चुनेगी। साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को सत्ता में लाएगी।
गौड़ ने टीआरएस पार्टी के एजेंडे पर सवाल उठाए और कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर वे भाजपा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीआरएस में वे ठीक से काम नहीं कर पा रहे थे। पार्टी का एजेंडा स्पष्ट नहीं है। बिना किसी से चर्चा किए पार्टी को टीआरएस से बीआरएस में बदल दिया गया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
