कठुआ ,जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की तहसील नगरी की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव बरमोरी में स्थानीय पुलिस को मंगलवार को विमान के आकार का एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। मुख्तियार चांद नामक किसान ने बताया कि वह अपने खेतों में मवेशियों को चारा डालने जा रहा था, उसी दौरान उसने एक लाल और सफेद रंग का गुब्बारा देखा, जिस पर चांद तारा छपा था और उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था। उसके बाद उसने अन्य ग्रामीणों को इसके बारे में बताया और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पाकिस्तानी गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने क्षेत्र के आसपास तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा।
मुख्तियार चांद ने बताया कि इस वाकये के बाद पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आज गुब्बारे फेंक रहा है, कल को कुछ ओर भी फेंक सकता है, जिसकी वजह से गांव के लोगों को पलायन करना पड़ सकता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले का कड़ा संज्ञान लेकर इसकी जांच की जाए ताकि इस तरह की घटना भविष्य में ना हो सके।
साभार-हिस
Check Also
राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना अत्यंत प्रसन्नता की बात: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने …