आइजोल, मिजोरम की राजधानी आइजोल में 30 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशीला टैबलेट मेथाम्फेटामाइन जब्त किया गया है। इस संबंध में एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राजधानी आइजोल के फॉकलैंड वेंग इलाके में सोमवार रात करीब आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर एक मोबाइल वाहन जांच टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आइजोल में तैनात सेक्टर-23 के 19 फिट डीजीएआर एफआईयू की असम राइफल्स की टीम के साथ जांच चौकी पर वाहनों की संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। रात करीब साढ़े आठ बजे चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को रोका गया और उसमें से मेथाम्फेटामाइन की 92,550 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसके साथ ही ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद नशीली गोलियों की अनुमानित बाजार मूल्य 30,84,99,691 रुपये बतायी गयी है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
साभार-हिस
Check Also
साइबर युद्ध और आतंकवाद जैसी राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहे देश : मुर्मु
राष्ट्रपति ने रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के छात्र अधिकारियों को संबोधित किया नई दिल्ली। …