हावड़ा, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिवपुर थाना अंतर्गत इलाके में एक घर के बाहर खड़ी लावारिश कार से करोड़ों रुपये व जेवर मिले हैं। पुलिस ने रविवार की सुबह हेयर स्ट्रीट और शिवपुर थाने के संयुक्त कार्रवाई में दो करोड़ रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने व हीरे के जेवर का जब्त किया है। अभी कार मालिक का पता नहीं चल सका है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 11 अक्टूबर को एक सरकारी बैंक की नरेंद्रपुर शाखा ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी शाखा के दो खातों में कई अन्य खातों से कम से कम 20 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। उसके बाद कोलकाता पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि बैंक की शाखा में दो कंपनियों के नाम से खाते खोले गए हैं। वहां काफी नगदी जमा हो रही है। खाताधारकों से बात करने पर पता चला कि ऑनलाइन कोर्स के नाम पर पैसे जमा किए गए थे और इसके पीछे शैलेश पांडे नामक व्यक्ति का हाथ है।
बताया गया है कि आरोपित पांडे शिवपुर में स्थित एि आलीशान मकान में रहता है। जांच पड़ताल कर रविवार सुबह कोलकाता और हावड़ा पुलिस ने शिवपुर के घर पर छापा मारा, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। इस पर पुलिस अधिकारियों ने उसके घर के बाहर खड़ी एक कार की तलाशी ली गई तो कार से दो करोड़ रुपये नकद के अलावा गोल्ड, सिल्वर और डायमंड के जेवरात भी मिले। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह नकदी और जेवरात किसके हैं और कहां ले जाया जा रहा था। हालांकि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह नकदी और जेवर शैलेश के हैं या नहीं। पुलिस शैलेश की आय की भी जांच कर रही है।
साभार-हिस