जम्मू, अली मोहम्मद मागरे को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। मंगलवार को केंद्रीय न्याय विधि मंत्रालय की ओर से उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया।
मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेंद्र कश्यप की ओर से जारी आदेशानुसार जस्टिस मागरे जिस दिन अपना कार्यभार संभालेंगे, उसी दिन से उनकी नियुक्ति मानी जाएगी।
जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के मौजूदा चीफ जस्टिस पंकज मिथल का राजस्थान हाईकोर्ट में तबादला किया गया है। जस्टिस पंकज मिथल ने दिसंबर 2020 में जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला था और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद पहले चीफ जस्टिस थे।
बता दें कि जस्टिस मागरे को सात मार्च 2013 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने आठ मार्च को शपथ ली थी। जस्टिस मागरे ने हांजीपोरा के गांव वाटू में ही अपनी प्राथमिक शिक्षा हासिल की और यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर से स्नातक की डिग्री लेकर एलएलबी की। वर्ष 1984 में उन्होंने बतौर वकील जिला कोर्ट व ट्रिब्यूनल के साथ हाईकोर्ट में अपनी प्रैक्टिस शुरू की। सितंबर 2009 में अली मोहम्मद मागरे को सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया गया।
साभार-हिस