नई दिल्ली,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर आरोप लगाया है कि वे व्यक्तिगत हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। यह ‘आप’ की मानसिकता को दर्शाता है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आज ये कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। दोनों की भाषा का स्तर, दोनों की राजनीति करने का तरीका एक जैसा ही है। उल्लेखनीय है कि मणिशंकर अय्यर भी समय-समय पर प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें इटालिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘नीच’ कहते सुनाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक ओर अभद्र शब्द का प्रयोग भी किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि गोपाल इटालिया गुजरात में आप के अध्यक्ष हैं। वे एक वीडियो में कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। यह आप की मानसिकता को दर्शाता है। जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आप ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए किया है, इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है, किस प्रकार की इनकी मंशा है, उसे उजागर करता है।
एक प्रश्न के उत्तर में पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद को आजकल कृष्ण बता रहे हैं और गुजरात की जनता को कंस की औलाद बता रहे हैं।
साभार-हिस