गुवाहाटी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन रविवार को सुबह गुवाहाटी के नीलाचल पहाड़ पर स्थित शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पहुंचकर माता रानी की पूजा-अर्चना की। शुक्रवार की शाम को गुवाहाटी पहुंचे अमित शाह ने अपने इस दौरे में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।
आज सुबह शक्तिपीठ कामाख्या पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री ने मां कामाख्या के श्रीचरणों में विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में गृह मंत्री को देखने के बाद ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगे। कामाख्या मंदिर में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, असम सरकार के मंत्री पीयूष हजारिका के साथ ही अन्य व्यक्ति मौजूद थे। पूजा-अर्चना के बाद अमित शाह एनईसी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गये।
साभार-हिस