-
पूर्वोत्तर के सभी राज्यपालों एवं मुख्य मंत्रियों ने बैठक में लिया हिस्सा
गुवाहाटी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रविवार को दूसरे दिन गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित असम प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज में पूर्वोत्तर परिषद की 70वीं पूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
अपने संबोधन में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में पूर्वोत्तर के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अष्टलक्ष्मी’ करार दिया है। 2014 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूर्वोत्तर के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय और अभूतपूर्व सकारात्मक बदलाव आया है। डॉ. सरमा ने कहा कि मुझे यकीन है कि यह पूर्ण सत्र आने वाले दिनों में उस वृद्धि और विकास की धारा को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
बैठक में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, असम और नागालैंड के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ-साथ भारत सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। मुख्य मंत्रियों में अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, मणिपुर के एन बीरेन सिंह, मिजोरम के जोरामथांगा, त्रिपुरा के मानिक साहा, मेघालय के कॉनराड संगमा, सिक्किम के प्रेम तमांग और नगालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पैटन बैठक में शामिल हुए।
साभार-हिस