नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में कुछ दिन पहले मनीष नामक युवक की निर्मम हत्या के मामले में विश्च हिंदू परिषद (विहिप) ने उपराज्यपाल (एलजी) विनय सक्सेना को पत्र लिखा है। विहिप ने एलजी से मांग की है कि दिवंगत मनीष के परिजनों को दिल्ली सरकार द्वारा तुरंत एक करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही परिवार को सुरक्षा मुहैया भी कराई जाए। विहिप ने सुंदर नगरी एवं नंद नगरी में अवैध रूप से बूचड़खाना,कबाड़ी का काम, नशे का अवैध कारोबार पर भी रोक लगाने के लिये एलजी से मांग की है।
उल्लेखनीय है कि विहिप धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाला देश का सबसे बडा राष्ट्रावादी संगठन है। विहिप संपूर्ण देश में राष्ट्रीय अलख जगाने का कार्य करता है।
साभार-हिस