नई दिल्ली, शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने शनिवार को दिल्ली में चुनाव आयोग कार्यालय में ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिह्न पर दावा पेश करने के साथ अपना जवाब दाखिल किया।
वकील सन्नी जैन ने उद्धव गुट की ओर से जवाब दाखिल किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कल हमने अपना प्रारंभिक जवाब दाखिल किया था। आज भी हमने जवाब दाखिल किया है। हमने अपने राष्ट्रीय कार्यकारियों के हलफनामे जमा कर दिए हैं और 2.5 लाख से अधिक हलफनामे नियत समय में जमा किए जाएंगे। 10-15 लाख प्राथमिक सदस्यता फॉर्म भी जमा किए जाएंगे। हलफनामा और अन्य चीजें जमा करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा गया है।
चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट की ओर से शिवसेना के ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिह्न पर अपना दावा पेश करने के बाद शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट को शनिवार दोपहर तक जवाब दाखिल करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव के मद्देनजर शिंदे खेमे ने चुनाव चिह्न आवंटन की मांग की थी। 27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को महाराष्ट्र में ‘असली’ शिवसेना तय करने अनुमति दी थी।
साभार-हिस