देहरादून, सड़क पर खुलेआम कुर्सी डालकर शराब पीने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को राहत मिली है। यूट्यूबर कटारिया ने शुक्रवार को देहरादून की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कटारिया शुक्रवार को देहरादून में अपने वकीलों के साथ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट पहुंचा।जहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे बड़ी राहत देते हुए उसको जमानत दे दी। इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने बॉबी कटारिया को जमानत देकर राहत दी थी।
उल्लेखनीय है कि बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था। मामले में बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए दून पुलिस ने कई प्रयास किए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उसे बी-वारंट पर दून लाने के लिए दिल्ली कोर्ट में भी प्रार्थना पत्र दिया था, जहां कोर्ट ने बॉबी कटारिया को जमानत देते हुए राहत दी थी। आज दून के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने भी उसे जमानत दे दी है।
साभार-हिस
Check Also
अमित शाह ने 10 हजार नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में …