नई दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में कांग्रेस नेता उदित राज के आपत्तिजनक बयान पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस जारी कर उदित राज से माफी मांगने को कहा है।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट करके उदित राज के बयान को आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा कि देश की प्रथम महिला अपनी मेहनत और लगन से उस मुकाम तक पहुंची हैं। उनके खिलाफ किए गए इस आपत्तिजनक बयान पर उदित राज को माफी मांगनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को ट्वीट किया, “द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले। चमचागिरी की भी हद्द है। कहती हैं 70 प्रतिशत लोग गुजरात का नमक खाते हैं। खुद नमक खाकर ज़िंदगी जिएं तो पता लगेगा।”
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
