बारामुला, जिले के बोनियार इलाके में सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान राहुल भगत पुत्र आनंद भगत निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार राहुल भगत को बोनियार इलाके में स्थित सैन्य कैंप के अंदर बने शौचालय के अंदर खून से लथपथ हालत में पाया गया। मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने देखा कि जवान की छाती पर गोली लगी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या या हत्या और उसके कारण स्पष्ट होंगे।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
