पटना, गृह मंत्री अमित शाह के 11 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आने के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार 11 अक्टूबर को वह पहले पटना आने वाले थे। इसके बाद पटना से सिताबदियारा और अमणौर जाने का कार्यक्रम था, जिसमें बदलाव किया गया है। उनका अब अमणौर में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस वजह से उनका पटना आने का कार्यक्रम भी रद्द हो गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह अब 11 अक्टूबर को बनारस से छपरा के सिताबदियारा आयेंगे और यहां संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहीं से वह वापस बनारस लौट जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमित शाह 22 सितंबर को पूर्णिया आए थे। यहां उन्होंने जनभावना महारैली को संबोधित किया था।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
