जम्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे में बदलाव किया गया है। अब वह चार अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर आएंगे। पूर्व निर्धारित एक व दो अक्टूबर को होने वाली रैलियां अब चार व पांच अक्टूबर को होंगी। इससे पहले तीस सितंबर से दो अक्टूबर तक उनका दौरा प्रस्तावित था। उनकी रैलियां जम्मू संभाग के राजौरी जिले में और कश्मीर संभाग के बारामुला जिले में होंगी।
प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कुछ व्यस्तताओं के कारण केंद्रीय गृह मंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि अब वह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर 4 अक्टूबर को पहुंचेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह राजौरी जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री बारामूला भी जाएंगे और वहां भी रैली को संबोधित करेंगे।
भाजपा नेता के मुताबिक़ शाह बारामूला में पहाड़ी और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी घोषणा करेंगे। गृहमंत्री श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
साभार-हिस