मुंबई, झारखंड में वांछित माओवादी 15 लाख रुपये का इनामी मुंबई के पालघर जिले में नालासोपारा की एक चाल में छिपकर रह रहा था। मुंबई की एंटी टेरोरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने रविवार को तड़के छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नालासोपारा के रामनगर की धनवी चाल से गिरफ्तार माओवादी कारु हुलास यादव (45 वर्ष) से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। मुंबई एटीएस ने उसके गिरफ्तार होने की जानकारी झारखंड सरकार को दे दी है।
सूत्रों के अनुसार इनामी माओवादी कारु हुलास यादव के बारे में एटीएस को पालघर जिले में रहने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर आज सुबह ठाणे एटीएस की टीम ने नालासोपारा के रामनगर की धनवी चाल पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। कारु हुलास यादव झारखंड के हजारी बाग जिले की कटकमसांडी तहसील में स्थित डोडगा गांव का मूल निवासी है।
एटीएस के अनुसार कारु केंद्र सरकार की ओर से प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओ) की हजारीबाग की क्षेत्रीय समिति का सदस्य भी है। कारु यादव 2004 से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त है और झारखंड सरकार ने उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। कारु इलाज के लिए नालासोपारा आया था और यहां छिपकर रह रहा था।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
