रायपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे ग्राम चंदखुरी पहुंचे और कौशिल्या माता मंदिर के दर्शन किए। इस मौके पर संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख भागवत को कौशिल्या मंदिर के दर्शन का निमंत्रण दिया था। जिस पर भागवत आज चंदखुरी पहुंचे और माता कौशिल्या के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर प्रांगण का भी अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ सह सरसंचालक दत्तात्रेय होसबोले भी थे। संघ के दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी करीब आधे घंटे चंदखुरी में रहे। इसके बाद वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुए।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
