नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर गुरुग्राम के सात टावरों को गिराने की मांग की गई है। याचिका में इन टावरों को नोएडा के सुपरटेक के ट्विन टावरों की तरह गिराने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि गुरुग्राम के सेक्टर 37-डी में स्थित एनबीसीसी के टावरों को सीवीसी, आईआईटी दिली, आईआईटी रुड़की, सीबीआरआई रुड़की, डीडीएमए और डीटीसीपी द्वारा खतरनाक घोषित किया गया है। याचिका में कहा गया है कि एनबीसीसी के ग्रीन व्यू प्रोजेक्ट के तहत बने टावरों की सीबीआई जांच की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि इन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वालों के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की गई है। ग्रीन व्यू प्रोजेक्ट के सात टावरों में 784 फ्लैट हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
