Home / National / अनतंनाग मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

अनतंनाग मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

अनंतनाग,दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार दोपहर शुरू हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी रखा है।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरे और बशारत नबी के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं। दोनों 9 अप्रैल, 2021 को एक टीए कर्मी सलीम की हत्या और 29 मई, 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

मंगलवार दोपहर सुरक्षाबलों को जिले के पोशक्रीरी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने पर पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

विहिप के 60 वर्ष: उपलब्धियां व चुनौतियाँ 

नई दिल्ली,देश की राजनैतिक स्वतंत्रता के पश्चात कथित सेक्युलर वाद के नाम पर हिन्दू समाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *