राजौरी, जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों में संभावित आतंकी खतरे को लेकर शुक्रवार को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस समय राजौरी-पुंछ में दो से तीन अलग आतंकी समूह मौजूद हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि अलग अलग आतंकी समूहों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और उनका पीछा कर उन्हें पकड़ने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पूरे इलाके में हाई अलर्ट है।
क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, “पीर पंजाल में दो से तीन अलग-अलग आतंकी समूह हमारे रडार पर हैं। हम नियमित रूप से उनका अनुसरण कर रहे हैं और वे जल्द ही पकड़ लिये जाएंगे या फिर मार गिराए जाएंगे।’’
पुंछ-राजौरी रेंज के डीआईजी हसीब मुगल ने कहा कि जल्द ही आतंकियों का सफाया कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से त्वरित कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों के साथ संदिग्ध गतिविधियों या वस्तुओं के बारे में जानकारी साझा करने को भी कहा। सूत्रों के अनुसार हाई अलर्ट के तहत लगभग हर दिन राजौरी व पुंछ जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
