नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नौसेना को नया ध्वज दिए जाने पर शुक्रवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित ध्वज हर भारतीय को गर्व की अनुभूति कराता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसके लिए आभार व्यक्त किया।
शाह ने ट्वीट कर कहा, “ अपनी दूरदर्शिता से समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने हेतु सशक्त नौसेना का निर्माण करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित इस ध्वज में उनकी राजमुद्रा का अंश हर भारतीय को अपनी समृद्ध संस्कृति पर गर्व की अनुभूति करवाता है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन व देशवासियों को बधाई।”
उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना का निशान बदल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन नेवी के नए झंडे का अनावरण किया। पहले नेवी झंडे में लाल क्रॉस बना होता था, जिसे हटा दिया गया है। नए झंडे में लाल क्रॉस की जगह अब तिरंगा ने ले ली है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
